किसान भाई अपने बीज की ग्रेंडिग मुफ्त में करावें

शिवपुरी। -किसान भाईयों कुछ दिनों पश्चात मानसून के आगवन के साथ ही खरीफ मौसम की शुरूआत होने वाली है, आगामी मौसम को देखते हुए कृषकों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी फसलों की बोनी के लिए समस्त आदान सामग्री की व्यवस्था को समय से पूर्व ही कर ले।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत किसान दीदी एवं किसान मित्रों को बीजो की ग्रेडिंग हेतु स्पायरल ग्रेडर तथा बीज उपचार के लिए सीडट्रिटिंग यंत्र उपलब्ध कराये है। जिनका उपयोग किसान भाई अपनी फसलों के बीजो की ग्रेडिंग एवं बीज उपचार कार्य की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए सिर्फ किसान भाईयों की मेहनत ही लगनी है। 

ग्रेडिंग करने से शुद्ध फसल बीज प्राप्त होता है। बीजों में उपस्थित कूड़ा करकट, कंकड़, पत्थर एवं कटे-फटे दाने अच्छे बीज से अलग हो जाते है। ऐसे शुद्ध बीज को बोने से शतप्रतिशत अंकुरण की संभावना रहती है। साथ ही बीज उपचार कर बोने से पौधो की शुरूआती अवस्था में लगने वाली बीमारियों से फसल को बचाया जा सकता है।