गर्मी से बचाव में छत पर सोना पड़ा महंगा, रात में झोंके से युवक गिरा

शिवपुरी। बीती रात्रि भीषण गर्मी से बचने के लिए छत का आसरा लेकर सो रहे दो युवकों को नींद भारी पड़ गई। जहां नींद के झोंकें से दो अलग-अलग क्षेत्रों में छत पर सो रहे ये युवक गिर पड़े और घायल हो गए। पहली घटना नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में  जबकि दूसरी घटना पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बछौरा में घटी। दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों मामलों को संज्ञान में ले लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरवर क्षेत्र के ग्राम इमलिया में रहने वाला युवक इंदार पुत्र जगराम जाटव उम्र 35 वर्ष उम्र 35 वर्ष कल शाम गर्मी के कारण छत पर सो गया था। तभी रात्रि में उसको लघुशंका लगी और वह लघुशंका के लिए उठा और उठने के बाद वह यह भूल गया कि वह छत पर सो रहा था। इसी भूल के कारण वह छत से सीधा नीचे गिर गया और घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना पोहरी के ग्राम बछौरा में घटित हुई जहां छत पर सो रहा श्रीकृष्ण पुत्र मुन्नी कुशवाह उम्र 13 वर्ष छत से लघुशंका के लिए उतर रहा था। जिससे उसका पैर फिसल गया और छत से नीचे गिर गया। 


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!