नियम तोडऩे वालों पर सख्त हुई पुलिस

शिवपुरी-शहर में बढ़ते यातायात को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए शहर के चौराहों पर सिग्नल की व्यवस्था की है ऐसे में पहले तो यातायात पुलिस आमजन व वाहन चालकों को इस संदर्भ में समझाईश देते रहे लेकिन गुरूवार को यातायात पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए सिग्नल तोडऩे वालों को पकड़ा और उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की।

रक्षित निरीक्षक लाल बहादुर बौद्ध के निर्देशन में यातायात विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर चालानी कार्यवाही कर वाहन मालिकों को पकड़ा और उनके वाहनों के कागजातों को तलाश जिसमें कमी पाए जाने पर नियमानुसार चालान काटे गए। यहां बता दें कि न्यायालय के आदेशानुसार जो कार्यवाहीयां की जा रही है उसमें सबसे निम्न दर चालानी कार्यवाही में 500 रूपये शुल्क है ऐसे में कई वाहन चालक आज पुलिस की नजर में आए और इन्हें पकड़कर कार्यवाही की गई। सिग्नल तोडऩा, तीन सवारी बिठाना, वाहन के दस्तावेज पास ना होना, बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाना, बीमा आदि दस्तावेज वाहन मालिक के पास होना चाहिए यदि इनमें किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाती है और यही आज पुलिस ने किया।

 इन नियमों का करें पालन
* चौराहों पर लगे टे्रफिक सिग्नल का पालन
* सवारी वाहनों में वर्दी पहनकर ही ड्रायविंग
* कम उम्र के बच्चों को वाहन ना चलाने देना
* वाहन चलाते समय सभी कागजात अपने साथ रखना
* मुंह बांध कर वाहन ना चलाने देना
* इसके साथ ही अन्य सभी जरूरी नियमों का पालन करना