सुशासन शिविर में लापरवाही बरतने वाला सचिव निलंबित

शिवपुरी-कलेक्टर आर.के.जैन ने सुशासन शिविर में लापरवाही बरतने वाले एक पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर श्री जैन ने जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत रूहानी के सचिव राम सिंह यादव को गत दिवस सुशासन शिविर में अनुपस्थित रहने व कार्य में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है।

आमजन से जुड़ी हितग्राही मूलक योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने हेतु ग्रामीण अंचल भेजे गए 43 दलों को विभिन्न विषयों से संबंधित 2386 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कलेक्टर आर.के.जैन ने बताया कि ग्राम स्तरीय दलों को ग्रामीणों द्वारा अपनी छोटी-छोटी समस्याऐं जिनमें गरीबी रेखा की सूची नाम दर्ज कराना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नि:शक्त पेंशन, राशन कार्ड बनवाना, अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, खसरा खतौनी की नकल दिया जाना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा, जॉव कार्ड तैयार कराना, लाड़ली लक्ष्मी का लाभ प्राप्त करना जैसे विषयों के आवेदन पत्र ग्राम स्तरीय दल द्वारा प्राप्त किए गए है। जिनका निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाना है वहीं सुशासन शिविर को विशेष ग्राम सभा मानते हुए प्रस्ताव पारित किए गए है और मौके पर ही निराकरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में शिकायतों और मांग को सम्मिलित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को रिकार्ड फि डिंग कर डी.पी.एम.यू. के कार्यालय में रखा जावेगा तथा विषयवार संबंधित विभाग को प्रेषित कर सात दिवस में कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी। उन्होंने बताया कि 17 मई को संपन्न हुए शिविरों में जनपद पंचायत शिवपुरी में 412, जनपद पंचायत पोहरी में 268, जनपद पंचायत कोलारस 211, जनपद पंचायत बदरवास में 225, जनपद पंचायत करैरा में 310, जनपद पंचायत पिछोर में 296, जनपद पंचायत खनियांधाना में 448 तथा जनपद पंचायत नरवर में 217 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिनके विश्लेषण की कार्रवाई जारी है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!