केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने किया संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन

शिवपुरी-खेलों से व्यक्तित्व का विकास होता है खेल मानव जीवन में महत्वपूर्ण है आज खेल के क्षेत्र में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर्गराष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी का नाम रोशन कर रहे हैं मैं उन सभी खिलाडिय़ों को बधाई देना चाहता हूं। उक्त उदगार आज स्थानीय माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट टुर्नामेंट का उदघाटन करते हुए क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यक्त किये।

इससे पूर्व स्टेडियम आगमन पर सांसद सिंधिया का जोशीला स्वागत क्रिकेट ऐसोसियेशन के अध्यक्ष संजय सांखला, मुकेश जैन पत्रकार, सिद्धार्थ लढ़ा, अर्जुन भार्गव, नीरज गोयल, रवि वशिष्ठ आदि ने किया। जिला क्रिकेट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने स्टेडियम का भ्रमण किया तथा पिच की जानकारी ली। तत्पश्चात दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया। खिलाडिय़ों को क्रिकेट देख सांसद सिंधिया अपने आप पर काबू नहीं रख पाये और बल्ला लेकर क्रिकेट खेलने लगे और जमकर चौके छक्के लगाये। श्री सिंधिया ने लगभग चार ओवर क्रिकेट खेलने के बाद कहा कि मैं भी किसी दिन राजनीति को छोड़  पूरे दिन का क्रिकेट मैच खेलूंगा। उपस्थित खिलाडिय़ों ने स्टेडियम में व्याप्त पानी की समस्या को उठाया जिसे शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया गया।

जिला क्रिकेट ऐसोसियेशन के अध्यक्ष संजय सांखला ने जिले में क्रिकेट के खेल में गति लाने के लिए सहयोग प्रदान करें तथा आप अगली बार आयें तो कुछ नया देखने को मिले। इस अवसर पर जिला क्रिकेट ऐसोसियेशन ने सांसद सिंधिया को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा ने किया। ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट ऐसोसियेशन के सचिव रवि पाटनकर, संजय आहूजा एवं सुनील गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित हुए। खेल परिसर में उदघाटन सत्र के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिवल्लभ शुक्ला, एनपी शर्मा, सुरेश राठखेड़ा, ऊषा भार्गव, रविन्द्र शिवहरे, अजय गुप्ता, लक्ष्मण शर्मा, गौरव शर्मा, संतोष शर्मा, समीर पासा, विनोद धाकड़, अनिल अग्रवाल, छत्रपाल सिंह गुर्जर, चंदू बाबू जी, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी छोटे खा, राजेन्द्र शर्मा, समी खांन, सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे।