लापरवाह टीआई पर एसपी की गाज, किया लाईन अटैच

शिवपुरी। हाईकोर्ट में विचाराधीन एक मामले में पुलिस अधीक्षक रमन सिंह सिकरवार को हाईकोर्ट से करारी फटकार लगने के बाद पिछोर टीआई जनवेद सिंह जाटव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही एसपी ने एक उपनिरीक्षक जिला विशेष शाखा महेन्द्रपाल सिंह चंदेल को भी पीएचक्यू के आदेश पर सस्पेण्ड कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछोर टीआई जनवेद ङ्क्षसह जाटव को लाइन हाजिर करने की यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश की अव्हेलना करने तथा हाईकोर्ट द्वारा चाही गई जानकारी तय समयावधि में न भेजने के चलते मिली फटकार के बाद की गई है। 

हाईकोर्ट ने पिछोर के एक एडवोकेट चंदन सिंह लोधी ने हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल के लिए दिए आवेदन के संबंध में केस से जुड़ी जानकारी देने को कहा था, लेकिन टीआई जनवेद सिंह ने यह जानकारी तय समय में नहीं पहुचाई। जिसे लेकर हाईकोर्ट ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रमन सिंह सिकरवार को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में टीआई जनवेद सिंह की लापरवाही मानते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!