दो ट्रकों की आमने-सामने की भिडंत में ड्रायवर घायल

शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र में आने वाली ग्राम बड़ौदी में सांखला पेट्रौल पंप के पास आज सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की जोरदार भिडंत से दोनों ट्रकों के ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह चार बजे ग्वालियर की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक यूपी 21 एम 5111 जिसे फैय्याज पुत्र मुन्ना खां उम्र 35 वर्ष निवासी तकतपुरा चला रहा था। उसी समय गुना की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक एचआर 2346 जिसे अनीश पुत्र हिम्मत खां उम्र 48 वर्ष निवासी बड़ौदा चला रहा था। अचानक दोनों ट्रकों की बड़ौदी पर स्थित सांखला पेट्रौल पंप के सामने  जोरदार आमने-सामने से भिडंत हो गई। 

जिससे दोनों ट्रकों में सवार ड्रायवर अनीश और फैय्याज गंभीर रूप से घायल हो गए। भिडंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक क्रमांक एचआर 38 आर 2346 में बैठे ड्रायवर फैय्याज का पैर अलग होकर गिर गया। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!