पहले भाई ने 50 हजार से बेचा, फिर इस दोस्त से उस दोस्त के बीच शेयर होती रही रानी

शिवपुरी। करैरा शिवपुरी अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम खेरा में विवाहित सुभाषपुरा थाना के ग्राम भानगढ़ की रानी परिवर्तित नाम को उसके परिवार के भाई बबलू आदिवासी ने उसके मायके से घर ले जाने की कहकर राजेन्द्र गुर्जर को 50 हजार में 10 माह पहले बेच दिया था यहां से राजेन्द्र लड़की को मुरैना के ग्राम जौरी ले गया था, जहां इसके द्वारा उसके साथ कई माह तक बलात्कार किया गया इसी दोरान उक्त लड़की को 3 जगह बेचा भी गया।

 जानकारी के अनुसार 10 माह पूर्व रानी की ग्राम खेरा थाना अमोला स्थित ससुराल उसका चचेरा भाई बबलू गया यहां पर वह दो दिन रूका व अपनी बहन को घर ले जाने के बहाने ले आया यहां रास्ते में उसके द्वारा राजेन्द्र गुर्जर की मदद से उसे जबरदस्ती ट्रक में बिठाकर नरवर होते हुए सतनबाड़ा से मुरैना ले जाया गया मरैना पंहुचने के बाद राजेन्द्र ने उक्त कलयुगी भाई बबलू को 50 हजार रूपये देकर रवाना कर दिया व रानी को लेकर वह अपने दोस्त ओमवीर के घर जौरी चला गया यहां राजेन्द्र के द्वारा रानी के साथ 2-3 माह तक बुराकाम किया गया 

इसके बाद राजेन्द्र एक लूट काण्ड में पुलिस के हत्थे चढ ग़या व सेन्अल जेल में उसको बंद कर दिया गया इसी बीच राजेन्द्र का दोस्त ओमवीर जेल से बाहर निकल आया व उसने राजेन्द्र से बात कर रानी के साथ 2-3 माह तक लगातार बुराकाम करता रहा जब ओमवीर का मन भर गया तो उसने रानी को ग्राम तुस्सीपुर थाना देवगढ़ जिला मुरैना में प्रकाश गुर्जर को बेच दिया यहां रानी के साथ 4-5 माह तक प्रकाश के अलावा पप्पू व छोटे भी बलात्कार करते रहै 

जब रानी गांव में ही खेत पर गेंहू काटने गई तो मौका देख कर रानी वहां से भाग निकली जैसे-तैसे रानी वहां से निकलकर बागचीनी थाना पहुंची, जहां उसने पुलिस को पूरी घटना बताई। इस मामले में पुलिस ने जांच कर सभी 6 आरोपियों के खिलाफ जीरो पर मामला दर्ज कर लिया व मामले को शिवपुरी के अमोला थाना प्रभारी को सौंपा गया। 

जिसमे अमोला थाना प्रभारी के साथ ही मामला हरिजन होने के कारण डीएसपी एजेके शंभूसिह जाट के निर्देशन में विवेचना आरंभ की गई जिसमें महज 24 घंटे के भीतर ही दो आरोपी पप्पू उर्फ जोगिन्दर उम्र 20 वर्ष निवासी नायकपुरा मुरैना व कलयुगी भाई बबलू आदिवासी उम्र 19 वर्ष निवासी भानगढ़ थाना सुभाषपुरा को गिरफतार कर लिया शेष 4 आरोपीयों की तलाश जारी है शीघ्र ही उनकी गिरफतारी कर ली जायेगी। आरोपियों को गिरफतार करने श्री जाट सहित थाना प्रभारी सुरेश शर्मा , प्र.आर. लोकपाल, कालूराम, आर. रविन्द्र बुन्देला, रामजी पारासर, नाथूराम, हबीब खान, प्रदीप शर्मा, प्रेमनारायण पाण्डे का योगदान सराहनीय रहा।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!