शिवपुरी-मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर संभाग प्रभारी सुरेश शर्मा के आदेशानुसार शिवपुरी जिले के श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद हेतु 25 अप्रैल को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है।
यह जानकारी मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शिवपुरी के महासचिव राजकुमार शाक्य प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए नवीन सदस्यता अभियान भी 11 से 15 अप्रैल तक शुरू किया जा रहा है। सदस्यता के इच्छुक पत्रकारसाथी मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शिवपुरी के कार्यालय दीनदयाल मार्केट कोर्ट रोड चौराहा पर आकर सदस्यता फार्म प्राप्त कर सकते है साथ ही जिला महासचिव राजकुमार शाक्य से चुनावी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु दूरभाष क्रमांक 9893396034 पर संपर्क कर सकते है। चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अध्यक्ष पद हेतु नामांकन नियत दिनांक 25 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक भरे जाऐंगें। तदोपरांत 3 बजे तक नामांकन फार्मों की छानबीन कर 3 से 6 बजे तक मतदान किया जाएगा।
Social Plugin