शिवपुरी के उत्सव हत्याकांड में गुरूवार को होगी विधानसभा में चर्चा


भोपाल। पुलिसिया लापरवाही के खिलाफ जल रहे शिवपुरी के उत्सव हत्याकांड का मामला आज एक बार फिर विधानसभा में उठाया गया। अंतत: अध्यक्ष ने गुरूवार को इस पर चर्चा कराने की अनुमति दे दी।

मामला आज शून्यकाल में उठाया गया। कांग्रेस के रामनिवास रावत ने कहा कि शिवपुरी शहर बंद है। फिरौती की मांग और फिर बच्चे की हत्या के बाद शिवपुरी जल रही है। उन्होंने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग की। इसी दल के महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने भी कहा कि शिवपुरी की जनता में भारी असंतोष है। अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने कहा कि कल भी सदन में यह मामला उठा था, मेरी भी इच्छा चर्चा कराने की है। सदस्य इस संबंध में मुझसे कक्ष में आकर चर्चा कर लें। गुरूवार को सदन में चर्चा कराई जाएगी।