मिनी ऑलम्पिक में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे निखिल

शिवपुरी-मुख्यमंत्री खेल योजना द्वारा इंदौर में राज्यस्तरीय टेटे एवं बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 मार्च में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में निखिल चौकसे शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। निखिल  श्रीमती इंद्रा चौकसे-महेश चौकसे के सुपुत्र हैं।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के समस्त जिलों से खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक जिले के चुनिंदा पांच खिलाडिय़ों को शिरकत करने का मौका मिलेगा। शिवपुरी जिले से कप्तान निखिल चौकसे, उपकप्तान हर्षद्वीप बत्रा, हर्ष जैन, गुरजोत बत्रा एवं प्रांशु गोयल अपनी सहभागिता देंगे।

टीम के मैनेजर सुनील जैन मुख्यमं9ी खेल योजना के लिये शिवपुरी की चयनित टीम को डॉ. एमडी गुप्ता, डॉ रामकुमार शिवहरे कल्चुरी समाज के अध्यक्ष, नंदकिशोर राठी, दीपक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सुनील जैन मुन्नू, सरवेश अरौरा, नितिन चौकसे, आशीष जैन, अमिताभ त्रिवेदी, टानू राजौरिया, विवेक पाठक, मनोज मित्तल, सीबी पाण्डे एवं सुनील राजौरिया आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां प्रेषित की हैं।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!