औपचारिकता में निबटी पं.दीनदयाल पुण्यतिथि

शिवपुरी- शिवपुरी में भाजपा सत्ता में होने के बाद भी गुटबाजी और पार्टी जिलाध्यक्ष का चुनाव न हो पाने के कारण चुनावी वर्ष में किस दीनता की स्थिति में है। इसका एहसास तब हुआ जब भाजपा कार्यालय पर कल आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम महज औपचारिकता में निपट गया।

इस कार्यक्रम में हद से हद 20 भाजपाई उपस्थित थे। अनुपस्थित रहने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, संगठन मंत्री श्याम महाजन, विधायक माखनलाल राठौर, प्रहलाद भारती, रमेश खटीक, देवेन्द्र जैन सहित नपाध्यक्ष रिशिका अष्ठाना, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक, जिपं अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, जनपद अध्यक्ष गगन खटीक, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अजय खैमरिया आदि शामिल थे। इस कम उपस्थिति के कारण पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि महज ढ़ाई मिनिट में संपन्न हो गई।

पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यालय में आए भाजपाई उस समय आश्चर्यचकित हो उठे जब जिला महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरू ने पं. दीनदयाल के चित्र पर माल्र्यापण किया और दो मिनिट में जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष अशोक खण्डेलवाल ने पं. दीनदयाल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और नगर महामंत्री हरिओम राठौर ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा कर दी। बैठक में उपाध्यक्ष अरविंद बैडर, अजय जुनेजा, विमल जैन मामा, कार्यालय मंत्री हरिओम नरवरिया, ओमप्रकाश जैन, बृजेश बिरथरे, मुकेश बाथम, संजय गौतम, तेजमल सांखला, जिनेन्द्र जैन, हेमंत ओझा, विजय खन्ना मौजूद थे, लेकिन किसी को भी विचार व्यक्त करने का मौका नहीं मिला।