पूर्व विधायक रघुवंशी खोड़ के ओला प्रभावित गांवों में पहुंचे

शिवपुरी- पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी खोड़ के ओला प्रभावित गांवों में फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचे। श्री रघुवंशी खुड़ेला, कुम्हरौआ, महुआखेड़ी, मानिकपुर और राजौर आदि गांवों के कई खेतों में पहुंचे और गेहंू, चना तथा सरसों की फसल को हुए नुकसान को देखकर वह द्रवित हो उठे। उन्होंने प्रशासन से ओला प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। उनके साथ जनपद पंचायत पिछोर के उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह चौहान भी थे। 


श्री रघुवंशी ने बताया कि ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से सरसों, गेहंू तथा चने की फसल नष्ट हो गई है और किसानों के समक्ष जीवन मरण का संकट उत्पन्न हो गया है। श्री रघुवंशी ने किसानों को आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं। 

उन्होंने प्रशासन से अपील की कि उनकी सर्वे टीम एक-एक किसान के खेत में जाकर नुकसान का पूरा आंकलन करें और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। श्री रघुवंशी ने प्रशासन को चेताया कि सर्वे टीम चौपाल पर बैठकर सर्वे न करें, बल्कि मौके पर जाकर क्षति का आंकलन करे और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाए। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!