क्राईस्ट पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित

शिवपुरी- देश का भविष्य यदि सुशिक्षित और संस्कारवान हो तो इसके लिए उसकी पहली पाठशाला होती है स्कूल और स्कूल आकर ही बच्चों को वह सब शिक्षा के माध्यम से सिखाया जाता है जिससे वह आने वाले भविष्य को संवार सकता है हमने हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास की सोच को परिलक्षित किया है और यही उद्देश्य है कि बच्चों में शिक्षा और संस्कार की नींव ऐसी हो कि वह ना केवल विद्यालय वरन अपने घर-परिवार, समाज और देश प्रदेश का नाम रोशन कर सके।


बच्चों के सर्वांगीण विकास पर यह उद्बोधन दिए क्राईस्ट पब्लिक स्कूल के संचालक एम.ए.खान ने जो गोविन्द नगर स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। इस अवसर पर उपजेल के जेलर व्ही.एस.मौर्य, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती एफ.बी.खान भी मौजूद थी। वार्षिकोत्सव समारोह की शुरूआत मासूम बालिका द्वारा 'वन्दे मातरम्Ó गीत से की गई। इसके बाद गीत 'ओ मॉं तू कितनी प्यारी है...Ó गीत को बड़े ही शानदार ढंग से मासूम बच्चों ज्योति, सोलया, निखत, जोया, वंशिका, ऋषिका, सुहाना, ऐनी, अलिशा, जैना अली ने प्रस्तुत किया जिसमें उपस्थित दर्शकगण भी भावविभोर हो गए। कार्यक्रम में गीत 'राधा तेरा झुमका...Ó पर सुहाना, सेहरूनी, प्रियांशी, अभि, नुमा ने भी शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी वहीं 'मॉं के प्रति जिम्मेदारी व संवेदनशीलताÓ पर विद्यालय के दीशान, जीनत, देव, सैरूना ने अपनी प्रस्तुति से संदेश दिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों को यह तैयारी विद्यालय के शिक्षकगण रानी नामदेव, हिना भटनागर,रूबीना खान, नौशीन खान के द्वारा डांस, ड्रामा व नृत्य की  प्रस्तुति के लिए तैयार किया। अंत में बच्चों के द्वारा कई गीतों पर डांस के साथ रोमांचित प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थितजनों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में एंकरिंग नौशीन खान द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन रशीद खान व अमन खान ने व्यक्त किया।