गिर्राजधरण मंदिर तीन कन्याओं के सामूहिक विवाह संपन्न

शिवपुरी। श्री गिर्राजधरण मंदिर दिनारा पर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अलग-अलग समाज की तीन कन्याओं के शुभ विवाह दिन भर कार्यक्रम आयोजित कर सभी समाजिक बन्धुओं के सामूहिक प्रयासों से हर्षोल्लास के साथ बारात निकालकर शुभ विवाह संपन्न हुए।

श्री गिर्राजधरण मंदिर दिनारा के संत श्री रामलखन दास महाराज जी के संरक्षण में तीन कन्याओं को दान प्रदान कर विदाई की। विवाह समारोह में डीजे की धुन पर तीनों कन्याओं के दूलों भव्य बारात निकाली गई। जहां जगह-जगह स्वागत किया। बारातियों ने डांस कर बारात में रोचकता प्रदान की। 

इस बारात में दिनारा के समाजसेवी साथ साथ चल रहे थे। इनमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत दिनारा के पंच मनोज सोनी, जयप्रकाश गुप्ता, कमल किशोर गुप्ता, अफसर यादव, ओमप्रकाश कुदरया, प्रवीण लिधौरिया, सतीश यादव, राहुल रूसिया और सुरेन्द्र सोनी सहित विभिन्न समाजों के समाज सेवी उपस्थित थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!