दलित की संदिग्ध मौत के बाद एसपी कार्यालय का घेराव

शिवपुरी- शिवपुरी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम नौहरी में एक दलित व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर मृतक के परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर डाला। मृतक के परिजनों का आरोप था कि नौहरी गांव के ही कुछ अन्य व्यक्तियों ने उसकी हत्या की है। घेराव के बाद एसपी आर.पी.सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझाईश देकर शांत किया और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौहरी ग्राम के रामलाल जाटव पुत्र लक्खू जाटव उम्र 40 वर्ष सोमवार को शौच के लिए गया था इसी दौरान वह कई घंटे अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने जंगल में जाकर देखा तो उसकी क्षत विक्षत लाश पड़ी हुई थी। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस इस मामले को बिजली गिरने के बाद रामलाल जाटव की मौत होना इस मामले में मान रही थी मगर परिजनों को मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान से पुलिस की बात पर विश्वास नहीं हुआ और मंगलवार को  मृतक के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। दलित मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर डाला और एसपी आर.पी. सिंह से पूरे मामले की शिकायत की, बाद में एसपी ने इस मामले में आक्रोशित लोगों को समझाया और मृतक लाल राम जाटव का पीएम कराया। एसपी ने इस मामले में किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया है। फिलहाल पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।