अभाविप के मंच एसएफडी माँ नर्मदा अध्ययन यात्रा संपन्न

शिवपुरी- विद्यार्थी परिषद के मंच एसएफडी द्वारा श्रद्धा के साथ विवेक के जागरण का संकल्प लेकर माँ नर्मदा के विषय का अध्ययन कर माँ नर्मदा के होने वाले प्रदूषण को रोकने व नर्मदा के महत्व को जानने के उद्देश्य से माँ नर्मदा अध्ययन यात्रा निकाली गई।

अभाविप के मंच एसएफडी द्वारा माँ नर्मदा अध्ययन यात्रा सात फरवरी को अमरकंटक से प्रारंभ होकर, नर्मदा तटो पर बसे शहरों का अध्ययन कर गुजरात के संगम भरूच में यात्रा का समापन किया गया। इस अध्ययन दल द्वारा पैदल, नाव की सवारी तथा बस द्वारा उक्त यात्रा को माँ नर्मदा का अध्ययन करते हुए पूरा किया गया।

जिसमें एफएफडी के अध्ययन दल में 8 प्रांतों को 30 कार्यकर्ताओं ने सहभागिदारी की इस 30 सदस्य शामिल थे। अध्ययन दल सदस्य संदीप यादव ने बताया कि कुछ जगह जीवन दायनी माँ नर्मदा की स्थिति बहुत दयनीय है। जब अध्ययन दल के सदस्यों ने मण्डला एवं डिडौरी जिलों में माँ नर्मदा का जल पीने योग्य भी नहीं बचा है।  प्रदूषित होते हुए नर्मदा की सफाई की परम आवश्यकता है।