जन स्वास्थ्य रक्षकों की महारैली 26 को भोपाल में

शिवपुरी-मप्र जन स्वास्थ्य संगठन भोपालके आदेशानुसार जन स्वास्थ्य रक्षकों की एक रैली 26 को भोपाल में आयोजित की गई है। मप्र जन स्वास्थ्य संगठन के शिवपुरी जिलाध्यक्ष रामकिशन सोनी ने बताया कि सभी जन स्वास्थ्य रक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए इस रैली में बड़ी संख्या में शिवपुरी से जन स्वास्थ्य रक्षक जाएंगे।

रामकिशन सोनी ने बताया कि प्रदेश के 52 हजार जन स्वास्थ्य रक्षक आज बेरोजगार घूम रहे है उनकी सुध प्रदेश सरकार नहीं ले रही है। उनका कहना है कि जन स्वास्थ्य रक्षक प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है मगर भाजपा की प्रदेश सरकार मौन है। इसी क्रम में  26 फरवरी को भोपाल के शाहजहानी पार्क में महारैली रखी गई है जिसमें पूरे प्रदेश से जन स्वास्थ्य रक्षक शामिल होंगें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!