चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सिंधिया से मांगी नई रेल

शिवपुरी- चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल ने आगामी रेल बजट में शिवपुरी को रेल सुविधाएं दिलाने की दृष्टि से नई ट्रेनों की मांग रेलमंत्री और रेल अधिकारियों से की है। जिससे शिवपुरी का आवागमन नई दिल्ली,भोपाल, ग्वालियर और आगरा के बीच सुगमता से हो सके।

श्री अग्रवाल ने सुझाव दिया है कि प्रस्तावित ट्रेनों को ग्वालियर से शिवपुरी गुना रूट पर चलाकर यहां रेल सुविधाएं बढ़ाईं जा सकती हैं। 

श्री अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि जम्मू से नई दिल्ली टे्रन को भोपाल तक लाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा भोपाल-आगरा इंटरसिटी टे्रन संचालित है। उन्होंने अवगत कराया कि अधिकांश गाडिय़ां दिल्ली, ग्वालियर, बीना, भोपाल के रूट पर ही चलतीं हैं। इस कारण ये रूट काफी भरा रहता है। 

जबकि ग्वालियर, शिवपुरी, गुना होकर गाडिय़ों का आना-जाना बहुत कम है। इस कारण यह टे्रक अधिकांशत: खाली रहता है। उन्होंने दलील की है कि ग्वालियर-शिवपुरी गुना टे्रक अब पूरी तरह से टेस्ट हो चुका है। इस पर आवागमन बढ़ाने की आवश्यकता है। जिससे रेल सुविधाएं बढ़ेंगी तथा यहां के निवासियों को टे्रनों का लाभ मिलेगा। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!