शिवपुरी- नपाध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना ने मुख्य अतिथि की हैसियत से कल शाम ओशो साहित्य प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर समाजसेवी और मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रीतेश जैन तथा भाजपा के पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष अनुराग अष्ठाना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
शुभारंभ के पश्चात नपाध्यक्ष श्रीमती अष्ठाना ने बताया कि ओशो ने जीवन को सुंदर बनाने के तरीके बताए थे ताकि जीवन को स्वर्ग बनाया जा सके। समारोह में ओशो प्रेमी राजेन्द्र जैन, भूपेन्द्र विकल, विजय चौकसे, कृष्णगोपाल अग्रवाल, श्रीमती बिरमानी आदि उपस्थित थे। विदित हो कि ओशो साहित्य प्रदर्शनी एक्सिस बैंक के पास एबी रोड पर स्थित आरवन टॉवर में 8 फरवरी तक लगेगी।
जिसमें ओशो का समस्त साहित्य, वीडियो-ओडियो कैसिट तथा उनके चित्र उपलब्ध रहेंगे। इसके पश्चात 9 फरवरी से 11 फरवरी तक सुंदरम सेठ स्टेट में तीन दिवसीय ओशो ध्यान साधना शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसे हिमाचल से पधारीं मां ध्यान आभा और स्वामी अंतरजगदीश संचालित करेंगे।
Social Plugin