प्रिटिंग प्रेस कर्मचारियों ने प्रेस मालिकों के खिलाफ निकाली रैली

शिवपुरी। प्रिटिंग प्रेस कर्मचारियों ने आज अपना मेहनताना बढ़ाने के लिए प्रेस मालिकों पर दबाव बनाने के लिए एक रैली निकाली और शहर की सभी प्रेसों के आगे एकत्रित होकर नारेबाजी की। इस संदर्भ में बीते दिनों जिला प्रेस कर्मचारी यूनियन द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था।

जिसमें प्रेस मालिकों द्वारा कर्मचारियों का जिस तरह शोषण किया जाता है। इसकी शिकायत ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने कलेक्टर से की थी और उन्होंने अपना मेहनताना बढ़ाने की मांग भी उस ज्ञापन में की थी। इसके बाद से ही प्रेस कर्मचारी हड़ताल पर हैं और आज रैली निकालकर प्रेस मालिकों को इससे अवगत कराया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!