कार्यालय, नगर पंचायत परिषद कोलारस
जिला शिवपुरी
क्रं.न.पं./1298/2012 दिनांक 24.11.12
निविदा आमंत्रण सूचना
म.प्र.लोक निर्माण विभाग में सक्षम श्रेणी में पंजीकृत ठेकेदारों से निम्नांकित कार्यों हेतु नवीन एस.ओ.आर. 10 मई 2012 के आधार पर मोहरबंद निविदायों 13.12.12 को आमंत्रित की जाती है निविदा प्रपत्र कार्यालयीन समय में दिनांक 12.12.12 को प्राप्त किये जा सकते है। निविदा प्रपत्र दिनांक 14.12.12 को दोप: 3:30 बजे ठेकेदारों या उनके प्रतिनिधि के समक्ष खोली जायेंगी।
- क्रमांक. 1.
- कार्य का नाम: वार्ड क्रं.13/14 में रज्जनगली/धर्मशाला के पास/एवं गौड मंदिर के पास सी.सी.ब्ल्ॉाक रोड एवं नाली निर्माण
- अनु.लागत: 4.45 लाख
- अमानत राशि: 8900
- प्रपत्र का मूल्य: 500/-
- श्रेणी नवीन सी
शर्ते :-
1. कटी पिटी निविदा मान्य नहीं होगी।
2. निविदा मान्य या अमान्य करने का अधिकार परिषद को होगा।
3. मुहरबंद निविदा के साथ एफ.डी.आर. या नगद/रसीद प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
श्रीमती निशा शिवहरे
अध्यक्ष
नगर पंचायत कोलारस
रमेश भार्गव
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर पंचायत कोलारस
Social Plugin