अब नेशनल लेवल पर खेलेगी शिवि

शिवपुरी-एक छोटी सी बालिका जिसने अपने लक्ष्य को तय मानकर उसे पूरा करने को जो स्वप्न देखा है नि:संदेह वह उसे पूरा करने के लिए प्रयासरत है यही कारण है कि वर्मा कॉलोनी निवासी कुं.शिवी पुत्री श्रीमती मीना पाण्डे की 10 वर्षीय पुत्री ने रोलर स्केटिंग के क्षेत्र में सफलता के झण्डे गाढ़ दिए है।

अभी-अभी कुछ समय पहले ही जहां कोलापुर महाराष्ट्र में वेस्ट जोन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान के साथ 2 सिल्वर मैडल प्राप्त कर राष्ट्रीय टीम में चयनित हुई। वहीं अब कुं.शिवी पाण्डे ने बैतूल में आयोजित राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना विजयी परचम फहराते हुए प्रदेश के नेतृत्व की बागडोर संभाली है। कुं.शिवी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजय हासिल कर राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। 



सेंट बेनेडिक्ट विद्यालय की छोटी सी बालिका ने अपने हुनर के साथ जितनी भी प्रतियोगिताऐं जीती है इसके लिए वह अपने माता-पिता की प्रेरणा को आशीर्वाद मानती है जिसके चलते आज यह लक्ष्य पाया। साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सांसद प्रतिनिधि छत्रपाल सिंह गुर्जर के संरक्षण को भी वह सहर्ष स्वीकार कर मार्गदर्शन पाती है। कुं.शिवी के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगता में चयनित होने पर परिजन, मित्रगण एवं शहर के गणमान्य नागरिक, बुद्धीवी वर्ग सहित अन्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाऐं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

इस उपलब्धि पर कुं.शिवी को बधाई देने वालों में पड़ौरा गुरूद्वारा प्रबंधक संत बाबा हाकिम सिंह, अब्दुल रफीक खान (अप्पल), सफदर बेग मिर्जा, अब्दुल खलील, नीलेश सांखला, पंकज विरमानी, अजय राहुरीकर, वीरेन्द्र माथुर, मणिकांत शर्मा, राजू (ग्वाल)यादव, रशीद खान, राकेश शर्मा, अमित ओझा, कपिल दुबे, किरण कुमार शर्मा, शिशुपाल सिंह यादव, अशोक चौबे, सौरभ भार्गव, मोनू चतुर्वेदी आदि शामिल है।