जनपद सदस्य के पति की मौत चाचा ने जताई हत्या की आशंका

शिवपुरी/करैरा- जिले के करैरा क्षेत्रांतर्गत रविवार सोमवार की दरम्यानी रात को जुझाई क्षेत्र की जनपद सदस्या मीना जाटव के पति संतोष जाटव की लाश जुझाई रोड पर नर्सरी के समीप सडक किनारे पड़ी मिली।


जानकारी के अनुसार ग्राम जुझाई निवासी संतोष जाटव रविवार को सुबह 8 बजे अपने घर से करैरा के लिए निकला था और रात को भी घर नही आया सुबह ग्राम जुझाई के ही चरवाहे जब वहां से गुजर रहै थे तो उन्हौने उसे नर्सरी के समीप सड़क के किनारे खून से लथपथ पड़े देखा तो उनके द्वारा इसकी सूचना उसके घर पर दी जिसपर से परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी पुलिस को दी की सतोष जाटव की लाश नर्सरी के समीप रोड किनारे पडी है जानकारी मिलते ही एस.डी.ओ.पी. करैरा पी.एस.रघुवंशी व ए.एस.आई अशोक परिहार सहित पुलिस आरक्षक मौके पर पहुंचे व मौका मुआयना किया तो मृतक के सिर पर गहरी चोट का निशान था व घटना स्थल पर अत्याधिक  खून फेला था

 जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि खून के अधिक रिसाव के कारण ही इसकी मृत्यु हुई होगी साथ ही तलाशी लेने पर मृतक की जेब से कुछ पैसे व एटीएम कार्ड भी पुलिस को मिला साथ ही थोड़ी दूर पर मोबाईल जिसमें बेटरी नही थी मिला समीप ही मृतक की मोटर सायकल टीवीएस स्पोर्ट भी पड़ी मिली प्रथम दृष्टया पुलिस उक्त घटना को एक्सीडेंट मान रही है लेकिन मृतक के चाचा इस बात को नकारते हुए हत्या की शंका व्यक्त कर रहै है।

इनका कहना है


मृतक संतोष जाटव के चाचा ने बताया कि संतोष सुबह घर से गया था रात को भी घर नही आया तो हमें चिंता हुई लेकिन सोचा की सुबह पता लगायेंगे मगर सुबह हमें उसे सड़क पर पड़े होने की खबर प्राप्त हुई पुलिस कह रही है कि यह दुर्घटना है जबकी मुझे नही लगता की यह दुर्घटना है उनके अनुसार किसी ने संतोष की हत्या की है।