स्व.श्रीमती इन्दिरा गांधी के बलिदान को याद किया

शिवपरी। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की 28वीं पुण्यतिथि एवं लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 137वीं  जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया। आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के  निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड क्रं.35 रशीदा इब्राहिम खान पार्षद के निवास पर किया गया।

सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव के नेतृत्व में पुष्पंाजलि अर्पित की गई तत्पश्चात सभी कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में वार्ड नं.35 में पहुंचे वहां पर सभी उपस्थित कांग्रेसजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण  धाकड़, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी, कांग्रेस प्रवक्ता रामकुमार शर्मा, केशव सिंह तोमर, रामकृष्ण मिततल, डॉ.के.एल.राय, जिला निगरानी समिति के चेयरमैन खलील खान, सफदरबेग मिर्जा, अब्दुल रफीक खान (अप्पल भाई), निगरानी समिति के ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश गुप्ता (परिवहन ठेकेदार),अन्नी शर्मा सांसद प्रतिनिधि, अजयप्रताप सिंह रूहानी, राजेश यादव, बृजमोहन फौजी, अशोक बेडिय़ा, वीरेन्द्र शिवहरे पार्षद, राजेन्द्र शिवहरे सांसद प्रतिनिधि, मदन देशवारी पार्षद, अमृतलाल जाटव, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जीतू रघुवंशी, विनयचंद झा, हसीना बेगम, डॉ.परमानन्द परिहार, गिर्राज शर्मा, रामजीलाल कुशवाह, प्रकाष ठेईया, राजेश रघुवंशी, इस्माईल खान, हसन खांन, लुकमान खां, इलायिस खान, नवी अहमद, लियाकत खां, रईसा खां, इयाद खां, राजू सेन, जुगनू सेन आदि ने पुष्पंाजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल ने इन्दिरा गांधी के पदचिन्हों पर चलते हुए आहवान किया कि देश की एकता और अखण्डता के लिए जो बलिदान इन्दिरा गांधी ने दिया है हम उस बलिदान को व्यर्थ नहीं जानें देंगें। वहीं अपनी पुष्पंाजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस पार्टी के संगठन सचिव अब्दुल रफीक खान अप्पल ने कहा कि हम सही अर्थों में इन्दिरा जी को श्रद्धांजलि तब देंगे जब आने वाले समय में कांग्रेस एकजुट होकर कांग्रेस की सरकार बनाएगी निश्चित रूप से ऐसा होने पर हम गौरान्वित महसूस होंगे और इन्दिरा जी के आदर्शों को अपनाऐंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस प्रवक्ता अनिल उत्साही द्वारा किया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!