पूर्व विधायक बोले: मेरी विधायकी के समय स्वीकृत काम तो करा दो

शिवपुरी। आदिवासियों के प्रति सरकार कितनी संवेदनशील है। आज उसकी मिशाल जन सुनवाई में देखने को मिली। पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला के नेतृत्व में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांव गेहलोनी के आदिवासियों ने जन सुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की। बताया जाता है कि कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पूर्व विधायक श्री शुक्ला ने बताया कि वह जब विधायक थे तब पांच साल पहले आदिम जाति कल्याण विभाग से उन्होंने आदिवासी वस्तियों में बोर लगवाने की स्वीकृति प्राप्त की थी। गेहलोनी सहित 10 आदिवासी बाहुल्य गांवों में बोर खुदे थे तथा चार साल पूर्व उन बोरों में मोटरें भी डाल दी गईं थीं, लेकिन विद्युत कनेक्शन न होने से उन बोरों का उपयोग नहीं हो पा रहा। यहां तक कि मोटरें भी खराब हो गर्इं। आदिवासी कई बार इसके बारे में प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।