चरवाहों पर रीछ का हमला

शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सकलपुर में अब जंगल में जानवर चराने वालों के लिए जानवर असमय काल का गाल बनने जैसी नौबतें खड़ी कर रहे है। इसी क्रम में आज सुबह जंगल में बकरियां चराने गए एक युवक पर रीछ ने जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद युवक अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहा जहां उसे जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराय गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे रमेश पुत्र रतीराम बाल्मीक उम्र 30 वर्ष निवासी सकलपुर अपनी बकरियों को लेकर जंगल में चराने के लिए घर से निकला था। जैसे ही रमेश ने जंगल में प्रवेश किया वैसे ही एक रीछ ने रमेश पर हमला बोल दिया। रीछ को देखकर रमेश घबरा गया और उसने जैसे तैसे रीछ से अपनी जान बचाई और वह जंगल से भागने में सफल रहा। 
 
घायल रमेश जब अपने गांव सकलपुर पहुंचा और अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी तो वह तुरंत लहूलुहान रमेश को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाए। जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!