रेग्युलर और प्रायवेट परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित


शिवपुरी-जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर इस वर्ष पहली बार बी0ए0/बी0एससी0/बी0कॉम प्रथम सेमेस्टर की रेग्यूलर एवं प्राईवेट परीक्षाऐं एक साथ सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली से सम्पन्न कराने जा रहा है।


विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना के अनुसार परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि रेग्यूलर परीक्षार्थीयों के लिए 20 अक्टूबर एवं प्राईवेट परीक्षार्थीयों के परीक्षा फार्म समय सारणी अनुसार परीक्षाऐं दिनांक 08 नबंबर 2012 से प्रारंभ होना प्रस्तावित हैं। इस हेतु परीक्षा फार्म निर्धारित दिनाक तक एम0पी0 ऑन लाईन के माध्यम से भी भरे जाऐंगें। परीक्षार्थी परीक्षा फीस ऑन लाईन या बैंक में चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं । ऑन लाईन भरे गए फार्म की हार्ड प्रति महाविद्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2012 है तथा परीक्षा विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की बेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!