बदरवास में डांडिया व गरबा ने नवदुर्गा में बिखेरी छटा


शिवपुरी/बदरवास- जिले के बदरवास क्षेत्र में नवदुर्गा महोत्सव के दौरान स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर पर प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के बालक-बालिकाओं व युवा वर्ग ने डांडिया व गरबा पर नृत्य प्रस्तुत कर वहां के मौजूद दर्शकगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


गरबा डांडिया की ऐसी छटा बिखेरी की सब देखते रह गए। इस अवसर पर महोत्सव के दौरान गरबा एवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन भी पंचमुखी हनुमान मंदिर पर किया गया। जहां मुख्य अतिथिगणों में भूपेन्द्र यादव नगर पंचायत उपाध्यक्ष बदरवास, विजय कुमारी रावत शिक्षिका व स्नेहलता सगर रही। 

इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के नृत्य को देखकर निर्णायक दल ने अपने पास इनके अंक सुरक्षित रख लिए और दशहरे के अवसर पर इन सभी प्रतिभागियों को विजयी प्राप्ति पर पुरूस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रकाश झा प्रवक्ता कांग्रेस ने किया जबकि इस मौके पर राजू सोनी पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष बदरवास, डॉ.प्रदीप जैन, शशिकांत महाणकर, प्रकाश मित्तल, जगदीश मंगल आदि सहित अन्य क्षेंत्रीय नागरिकगण मौजूद थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!