अम्बेडकर की मूर्ति टूटने पर सूढ में तनाव


शिवपुरी- जिले के सिरसौद थाने के ग्राम सूढ में बीती रात्रि कुछ असामाजिक लोगों ने गांव में पीपल के पेड़ के नीचे स्थित अम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया। जिससे गांव में तनाव का माहौल निर्मित हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को समझाईश देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 295 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सूढ में स्थित अम्बेडकर की मूर्ति को रात्रि के समय कुछ असामाजिक लोगों ने पत्थरों से तोड़कर क्षतिग्रस्त्र कर दिया। आज सुबह जब गांव के कुछ लोग जब मूर्ति को टूटी अवस्था में देखा और इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर पूरे गांव के लोग एकत्रित हो गए। कुछ लोगों का गुस्सा सड़कों पर आ गया और स्थिति बेकाबू हो गई। यह देख गांव के कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उत्तेजित भीड़ को समझाने की कोशिश करने लगी। लेकिन  लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा था। लोगों की मांग थी कि मूर्ति तोडऩे वाले उन लोगों को तुरंत पकड़ा जाए। पुलिस ने आनन-फानन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और लोगों को शीघ्र ही मूर्ति तोडऩे वाले बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया। इसके बाद उत्तेजित भीड़ का गुस्सा शांत हुआ और गांव में स्थिति सामान्य हो गई। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!