''अभी करो, अर्जेन्ट करो, हमको परमानेंट करो''

शिवपुरी। गत दिवस मध्यप्रदेश संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी संघ के आव्हान पर मॉ कैलामाता के मंदिर, राजेश्वरी रोड से शिवपुरी जिले के समस्त संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी एकत्रित होकर विशाल रैली में ''अभी करो, अर्जेन्ट करो, हमको परमानेंट करो'' के नारे लगाते हुये अस्पताल चौराहे से होते हुये जिलाधीष महोदय के कार्यालय में पहुॅचकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम नियमितीकरण हेतु नीति निर्धारण कर नियमित किये जाने के संबंध में जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में बताया है कि अन्य राज्यों की तुलना में संविदा स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन भी कम मिल रहा है,  व अन्य राज्य जैसे राजस्थान, बिहार, पंजाब में नियमितिकरण की प्रक्रिया जारी है। उसी क्रम में मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को नियमितिकरण हेतु माननीय से विनम्र अनुरोध है व एम.सी.एच. कोर्डीनेटर को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन में समायोजन कर नियमितिकरण की कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।

ज्ञापन में नियमित स्वास्थ्य कर्मचारियंों/अधिकारियों व संविदा स्वास्थ्य स्वास्थ्य कर्मचारियंों/अधिकारियों कल्याणकारी सुविधाओं के संबंध में असमानता का विवरण एवं वेतन विसंगति का विवरण पत्र, भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिल्ली का अद्र्वशासकीय पत्र में भी इस हेतु शीघ्र नीति निर्धारित कर नियमित करने के निर्देश है।

बिहार एवं राजस्थान शासन द्वारा इस संबंध में सैद्धांतिक स्वीकृति जारी कर दी है। जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपने के बाद संविदा स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ.एल.एस.उचारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने वालो में प्रमुख मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष, जिनेन्द्र जैन उपाध्यक्ष,  दिनेश झा सचिव, चन्द्रप्रकाश जैन, दीपक दोहरे, मनीष तिवारी, माजिद कुर्रेशी, रीना अवस्थी, मंजू शर्मा, ममता शर्मा, राजेश्वरी रिछारिया, संगीता यादव, राजेश भार्गव, इन्द्रकुमार गुप्ता, विनोद प्रजापति, संजय जैन, मोहन गुप्ता, प्रवीण अवस्थी, अमित राठौड़ अमित शर्मा, इन्दुरानी मिश्रा, रेनु तोमर, नीलम जैन, रविन्द्र गुप्ता इत्यादि स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।