शिवपुरी। श्री जीण जयंती के अवसर पर जीण भवानी का विशाल माँ 
भगवती जागरण का आयोजन आगामी 22 सितम्बर सप्तमी शनिवार को मानस भवन में 
आयोजित किया गया है। भगवती जागरण की विशाल कलश यात्रा व चल समारोह 22 
सितम्बर 2012 को प्रात: 10 बजे हनुमान मंदिर, माधव चौक से प्रारंभ होकर 
मानस भवन पहुंचेगी। 
 जहां पर जीण माता की पूजा 
अर्चना की जाएगी। शाम 6 बजे श्री जीण शक्ति मंगल पाठ एवं दीक्षित म्यूजीकल 
ग्रुप हरियाणा व कल्लकत्ता द्वारा भजन अमृत वर्षा की जाएगी। वहीं दिल्ली के
 कलाकारों द्वारा अनुपम झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जीर्ण भवानी हर्ष
 भैरव नाथ का मंगल पाठ माँ भगवती जागरण गजरा महोत्सव, एवं चुन्दडी महोत्सव 
का आयोजन किया जाएगा। 
सुबह 4 बजे भक्तजनों को खजाना वितरित किया जाएगा। 23 
सितम्बर को प्रात: हवन एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा। 11 बजे कन्या भोज 
कराया जाएगा। जीर्णमाता भक्तमंडल द्वारा नागरिकों से अपनी की गई है। भगवती 
जागरण में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लें।
