शिवपुरी/बदरवास। बदरवास क्षेत्र में इन दिनों दबंगाई की जोर-आजमाईश के नजारे देखने को मिल रहे है। इसका ताजा-तरीन उदाहरण नजर आया शासकीय प्राथमिक विद्यालय बामौर में जहां ग्राम बामौर के ही एक दबंग शख्स शैतान सिंह पुत्र रामसिंह यादव द्वारा ना केवल विद्यालय प्रांगण पर जबरन कब्जा किया गया बल्कि यहां विद्यालय के इस मंदिर में बच्चों के शिक्षण के स्थान पर पशुओं को पाला जा रहा है।
यहां प्रतिदिन शैतान सिंह यादव अपने दबंगाई के बल पर पशुओं को इस शासकीय विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में ना केवल बांधते है बल्कि यहां इनका एक तरह से पालन पोषण भी किया जा रहा है। ग्रामीणों व यहां विद्यालय बामौर के शिक्षकों ने भी कई बार शैतान सिंह से यहां से पशुओं को अन्यत्र बांधने के लिए कहा लेकिन शैतान सिंह नहीं माना और विद्यालयों के विद्यार्थियों व शिक्षकों को यहां से भगाकर खुद की दबंगाई के चलते शासकीय स्कूल पर ही कब्जा जमा लिया।
यहां जानवरों ने पूरे विद्यालय के इस अतिरिक्त कक्ष में गंदगी व बीमारियां आमंत्रण दे रही है जो विद्यालयीन बच्चों के साथ सरेआम खिलवाड़ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शा.प्रा.विद्यालय बामौर में दबंगाई के साथ जानवरों को बांधना व वहां रहन-सहन को शीघ्र यहां से हटाया जाए और इस विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष को शिक्षण कार्र्य के लिए शैतान सिंह यादव के कब्जे से मुक्त कराकर बच्चों को उपलब्ध कराया जाए। अन्यथा ग्रामीणजनों आन्दोलन को बाध्य होंगे।