कार्यकर्ता चुनाव के लिये एकजुट हों: केपीसिंह

0
शिवपुरी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां इन दिनो पिछोर क्षेत्र में शुरूआती दौर में नजर आने लगीं हैं। इसी क्रम में पिछोर के क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह ने गत रोज गुरूवार को भौंती के खर्रेश्वर मंदिर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया।

श्री सिंह ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को विभिन्न दिशा निर्देश देते हुये अपना कार्य ईमानदारी से करने को कहा। उन्होंने स्थानीय ब्लॉक महामंत्री राजूभार्गव द्वारा भौंती के लिये कालेज व स्टेडियम स्वीकृत कराये जाने संबंधी मांग को गंभीरता से लेते हुये विचार करने की बात कही। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुये केपीसिंह कक्काजू ने सभी कांगे्रस जनों से आपसी मतभेद दूर करने व संगठन के साथ चलने की बात करते हुये आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बने एैसे प्रयास में सहयोग करने की बात कही। 
 
कार्यक्रम के दौरान पिछोर जनपद अध्यक्ष रामदास वघेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण पाराशर ने भी विचार रखे। संचालन महामंत्री राजूभार्गव ने किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि क्ययूम खान, शंकर कुशवाह, अशोक नगरिया, नाथूराम गुप्ता, जितेन्द्र नगरिया, सीताराम शर्मा, देवेन्द्र साहू, मंगल ठाकुर, बसंत श्रीवास्तव, रोहित पटैरिया, प्रमोद चौरसिया, नरेश मिश्रा, रामस्वरूप कनकने, जगदीश कलावत, समेत बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित हुये। स्वागत भाषण अच्छेलाल कुशवाह ने व आभार प्रदर्शन देवेन्द्र साहृू ने किया। कार्यक्रम के अंत में सहभोज में सभी शामिल हुये।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!