पुजारी की हत्या का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

शिवपुरी। गत माह 30 जून की दरम्यानी रात विवेकानंदपुर कॉलोनी के मंदिर पर पूजा करने वाले पुजारी श्रीनिवास पुत्र चुन्नीलाल भार्गव उम्र 50 साल निवासी वेदमऊ रन्नौद हाल निवासी विवेकानंदपुरम शिवपुरी का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके निवास पर हत्या घर से जेबर नगदी चोरी कर ले गए थे। फरियादी कपिल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 433/12 धारा 394,302भादवि की विवेचना की।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वायएस राजपूत, एसडीओपी संजय अग्रवाल, टीआई दिलीप सिंह यादव, चौकीप्रकाभारी सुरेश शर्मा द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर पुलिस डॉग, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल पर काफी मसक्कत करने के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना को अंजाम देने वालों का सुराग लगाना प्रारंभ किया।

इस अंधे कत्ल की गुत्थी एक माह में सुलझाने में पुलिस को सफलता हांसिल हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मालूम हुआ कि शहर के ही दो चोरों द्वारा उक्त घटना घटित की गई है। जो शहर छोड़कर जयपुर भाग गए हैं। पुलिस ने सभी चिन्हित अपराधियों को तलाशना शुरू किया। अंत में यह निष्कर्स निकला की शहर के ही बदमाश राकेश पुत्र बद्री प्रसाद शर्मा निवासी वर्मा कॉलोनी शिवपुरी, बलराम पुत्र मदन प्रजापति निवासी गौ शाला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पूछताछ के दौरान आरोपी बलराम व राकेश द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार करते हुए दोनों ने लूटे हुए एक जोड़ी सोने के टॉपर्स तथा एक सोने की मरदानी अंगूठी बरामद कराई है। गिरफ्तार किए गए उक्त दोनों आरोपी अपराधी प्रवृति के हैं। इनके विरूद्ध पूर्व से ही कई मामले पंजीबद्ध है। उक्त मामले का पर्दाफाश करने में एएसआई गंभीर सिंह, एएसआई भूरा सिंह, आरक्षक रामकुमार तोमर, जसबंत सिंह, अमृतलाल, हीरा सिंह, अजय, भानू गुर्जर, विनोद छारी, सोनू अग्रवाल, सेवकराम, सलीम, बलकार सिंह, सुधीर सिंह, मदन मोहन, जितेन्द्र, नरेश दुबे, यशवंत धाकड़, गणेश आदि की भूमिका सराहनीय रही।

पांच चोरों को पुलिस ने दबोचा

विगत कई माह से शहर में पुलिस और चोरों के बीच जो लुका छिपी का खेल अब पुलिस की पकड़ में आ गया है। 29 जुलाई 12 को अपराध क्रमांक 415/12 में गिरफ्तार आरोपी महेश चिड़ार निवासी खुड़ा शिवपुरी, पवन जाटव निवासी फतेहपुर शिवपुरी, रमेश रावत निवासी टोंगरा हाल फतेहपुर, मनोज चिड़ार निवासी खुड़ा गिरफ्तारी कर सलाखां के पीछे पहुंचा दिया है। इसी तारतम्य में राकेश एवं बलराम को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। 

गिरफ्तार किए गए उक्त चोरों ने कृष्णपुरम क्षेत्र में चोरी करना कबूल किया है। जिसमें से चोरी गया कुछ माल भी बरामद हुआ है। वर्मा कॉलोनी निवासी विजय कुमार बैरागी के यहां हुई चोरी का माल भी बरामद हुआ है। अन्य चोरियों के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसमें चोरी गए अन्य माल बरामद होने की संभावना है। पुलिस द्वारा माल बरामद करने के लिए कोशिश जारी है।