छात्रों ने की उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच की मांग

शिवपुरी। जिले के नवीन हाईस्कूल टीला के लगभग दर्जनों छात्रों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उनकी पूरक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच की जाए। इन छात्रों का कहना है कि हमारी एक परीखा शा.मा.उ.मा. विद्यालय करैरा में हुई थी जहां हमसे प्रति छात्र 500 रूपये विषय के अनुसार मांग गए जिस पर इन छात्रों ने जब पैसे नहीं दिए तो इन सभी छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया।


 
छात्रों का कहना है कि उन्होंने पूरक परीक्षा का पेपर अच्छे से दिया था और उसमें पास होने के पूरे आसार थे ऐसे में हमें अनुत्तीर्ण करना जबरन वसूला जाना वाला शुल्क ना देने का परिणाम है इसलिए जिला प्रशासन से मांग है कि हमारी पूरक परीक्षा की कॉपियां पुन: जांची जाए। जिन छात्रों की यह मांग है उनमें रोल नं.9161108077 हनुमंत सिंह लोधी, 9161108006 देवेन्द्र सिंह, 9161108030 विजय जाटव, 9161108065 रश्मि कुशवाह, 9161103016 कमलेश लोधी, 9161108017 वर्षा लोधी, 9161108063 जूली जाटव, 9161108003 लक्ष्मी रजक, 9161108028 सपना जाटव, 9161108049 प्रियंका राजपूत, 9161108056 कृष्णा प्रजापति आदि शामिल है।