झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली मासूम की जान

शिवपुरी। जिले के पोहरी कस्बे में आज एक तीन वर्षीय आदिवासी बालिका रश्मि पुत्री नेपाल आदिवासी निवासी ग्राम जतवारा की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई है। उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि बालिका की मौत एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उसकी मृत्यु में डॉक्टर की लापरवाही है अथवा नहीं।


फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बालिका रश्मि के परिजनों ने बताया कि वह तीन दिन से बीमार थी और उसके पेट में दर्द था। सरकारी अस्पताल में इलाज से जब कोई फायदा नहीं हुआ तो बालिका के माता-पिता उसे प्राइवेट चांदसी क्लीनिक शिवमंदिर के पास आज सुबह 10 बजे लेकर आए। यहां डॉक्टर सवनकुमार चिन्ना ने बताया जाता है कि रश्मि को पीने के लिए सीरप दिया। जिसे पीने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।