नगर में भव्यता से मना गुरूपूर्णिमा महोत्सव

शिवपुरी। शहर भर में आज जगह-जगह गुरूपूर्णिमा महोत्सव बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया। बालाजीधाम, श्री पाताली हनुमान मंदिर, बड़े हनुमान तुलसी आश्रम, पंचमुखी हनुमान, मंशापूर्ण मंदिर, बांकड़े हनुमान मंदिर, बाणगंगा मंदिर आदि सहित नगर के अन्य मंदिरों पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर विशाल भण्डारा एवं प्रसादी का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने इस भव्य कार्यक्रम शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।



गुरूपूर्णिमा महोत्सव  के अवसर पर नगर में विभिन्न जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। बालाजीधाम मंदिर के महंत पूज्यनीय बाबूलाल उपाध्याय के चित्र से सुसज्जित भक्तों ने विशाल रथ यात्रा नगर से निकाली। जहां रथ में सभी महिला-पुरूष व बालक-बालिकाओं ने लाल वस्त्रों में हाथों में ध्वज और पताका लेकर महंत बाबूलाल उपाध्याय जय गुरूदेव के नारे लगाकर शहर को धर्ममय कर दिया। साथ ही पीछे-पीछे एक वाहन में विशाल प्रसाद वितरण भी चलता रहा। इसी प्रकार श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पर श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर मंदिर के महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज के सानिध्य में पूज्यनीय गुरूदेव मौनी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए गुरूपूर्णिमा महोत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। 
 
साथ ही लुधावली क्षेत्र में स्थित श्री पाताली हनुमान मंदिर पर भी महंत लक्ष्मणदास जी महाराज के सानिध्य में पूज्यनीय गुरूदेव मौनी महाराज की चरण पादुका व चित्र पर माल्यार्पण के साथ गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। यहां धर्मप्रेमीजनों द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन व श्री अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शहर व अंचल के अन्य मंदिरों पर भी गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर भजन संध्या, कीर्तन व धार्मिक प्रवचन हुए व अधिक से अधिक संख्या में आयोजित भण्डारों में धर्मप्रेमीजनों ने पुण्य लाभ लिया।