फतेहपुर से मॉं-बेटा गायब

0
शिवपुरी। फतेहपुर कोठी नं. 28 पुरानी कलारी के पास रहने वाले हुकमसिंह रजक की पत्नी श्रीमति शांतिबाई उम्र 25 वर्ष अपने तीन वर्षीय पुत्र मोनू के साथ रहस्यमय ढंग से गायब है। 29 मई से गायब माँ बेटे की गुमसुदगी की रिपोर्ट पुलिस कोतवाली ने दर्ज की है। श्रीमति शांतिबाई के देवर महाराज ङ्क्षसह ने बताया कि उनकी भाभी की मानसिक स्थिति कुछ खराब है लेकिन अपहरण की आशंका से उन्होंने इंकार नहीं किया।


बताया जाता है कि 29 मई को दोपहर 3 बजे शांतिबाई अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह मोनू को दिखाने डॉक्टर के पास जा रही है। इसके बाद वह वापिस नहीं लौटी। महिला शांति बाई का सांवला रंग और चेहरा गोल है। कद करीब साढ़ चार फिट का और वह मेहरून रंग की साड़ी ब्लाऊज पहने हुए है जबकि मोनू का रंग गोरा है वह हरी जीन्स सफेद टीसर्ट जाकेट और पैरों में जूते पहने हुए है। उनके परिजनों ने शांतिबाई और मोनू की सूचना देने वालों को ईनाम देने की घोषणा की है। उनके बारे में कोई जानकारी मोबाईल नं. 9179130137 और 9981438709 पर दी जा सकती है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!