शिवपुरी। नपाध्यक्ष श्रीमती
रिशिका अनुराग अष्ठाना ने वार्ड क्रमांक 16 में विगत दिवस लुधावली मेेंं
स्थिति गोपाल की चक्की से पॉलटी फार्म तक लागत 9 लाख 90 हजार की सीसी रोड
का भूमिपूजन किया। वार्ड क्रमांक 16 में यह मांग काफी दिनों से थी जिसके
चलते नपाध्यक्ष श्रीमति रिशिका अनुराग अष्ठाना ने इस मांग को ध्यान में
रखते हुये इस मांग को पूरा किया।
इस भूमि पूजन
समारोह में क्षेत्र की लगभग दो सैकडा महिला एवं पुरूष उपस्थित थे इस
भूमिपूजन पर क्षेत्र वासियों द्वारा नपाध्यक्ष को धन्यवाद दिया गया। इस
अवसर पर नपाध्यक्ष के साथ वार्ड 16 के पार्षद गोविन्द शिकारी, सब इंजी.
आर.डी.शर्मा, राम$किशन सैन, विजय शर्मा, गोपाल यादव, सत्यम पाठक, सुधीर
आर्य, सुशील, राजू राय, रविन्द्र राय, नीतेश गोस्वामी, बजेश पुरी, सोनू
यादव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।