शिवपुरी-जिले के करैरा थाने में फरियाद रामस्वरूप पुत्र जसवंत सिंह रावत निवासी करैरा के स्वामित्व के भूखण्ड पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 441 और 34 का मामला कायम कर लिया गया है।
करैरा थाने में फरियादी ने रिपोर्ट लिखाई कि उसके भूखण्ड की रजिस्ट्री और नामांतरण उसके पास है। उसके इस भूखण्ड पर कालीचरण, रामविलोकी राय, शांता राय, बजना प्रसाद राय निवासी टीला रोड करैरा ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। अतिक्रामकों के पास प्लाट के स्वामित्व संबंधी कोई प्रमाण न होने पर उनके विरूद्ध मामला कायम कर लिया गया है।
Social Plugin