शिवपुरी. पिछले एक साल से फरार चल रहे शराब तस्कर संजू शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी भौंती को करैरा और दिनारा पुलिस ने संयुक्त रूप से उस समय धर दबोचा जब वह टाटा सूमो गाड़ी से 30 पेटी बीयर और देशी शराब करैरा से लेकर करई जा रहा था। पुलिस के ईरादों की भनक पाकर शराब तस्कर ने अशोका होटल के पास लगे पुलिस बेरियर को तोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी संजू शर्मा के विरूद्ध भादवि की धारा 34 (2) और शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।
करैरा एसडीओपी अमित सिंह आईपीएस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शराब तस्कर संजू शर्मा के विरूद्ध एक साल पहले अमोला थाने में 34 (2) का मामला दर्ज किया गया था तब से वह फरार चल रहा था लेकिन कुछ समय से करैरा क्षेत्र में उसकी गतिविधियां देखी जा रही थी। कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टाटा सूमो क्रमांक एमपी 07 एच 9785 में तस्कर संजू शर्मा करैरा में कालीमाई मंदिर के पास स्थित बालकिशन ठेकेदार की शराब की दुकान से तीन पेटी बीयर और 27 पेटी देशी शराब लेकर करई जा रहा है इस सूचना पर करैरा और दिनारा पुलिस ने अशोका होटल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। एसडीओपी अमित सिंह के अनुसार आरोपी संजू शर्मा जब अवैध शराब टाटा सूमो में भरकर बेरियर पर पहुंचा तो उसे रोका गया लेकिन उसने बेरियर तोड़ दिया और टाटा सूमों में बैठकर भागने का प्रयास किया लेकिन वह वाहन और शराब सहित पकड़ा गया। बरामद शराब का मूल्य लगभग 46 हजार बताया जाता है।
Social Plugin