पार्षद फरार हैं पीआईसी की मीटिंग कैसे करें

शिवपुरी- मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीके द्धिवेदी के चेम्बर में घुसकर फर्नीचर की तोडफ़ोड़ करने और उनके साथ झूमाझटकी करने के कारण भाजपा पार्षदों पर आपराधिक प्रकरण कायम किया गया था। इनमें से पार्षद बलवीर यादव, मथुरा प्रजापति, नीरज बेडिया और भोपाल सिंह दांगी पीआईसी के सदस्य है। चूंकि पुलिस ने उन्हें फरार बताया है इस कारण पीआईसी की बैठक नहीं हो पा रही और इससे शहर के विकास कार्य अवरूद्ध है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत माह पीएचई के उपयंत्री मिश्रा को हटाए जाने की मांग को लेकर पार्षद और सीएमओ के बीच हुए विवाद के बाद पार्षदों द्वारा सीएमओ के साथ झुमाझटकी कर उनकी नेमपेलेट तोड़ दी गई थी। सीएमओ की शिकायत पर से उक्त पार्षदों के खिलाफ कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। बताया गया है कि उक्त पार्षद नगर पालिका की पीआईसी के सदस्य भी है। चूंकि पुलिस ने इन पार्षदों को फरार घोषित कर दिया है। पार्षदों की फरारी के बाद नगर पालिका में पीआसीसी की बैठकें न होने के कारण विकास कार्य रूक गए हैं।