शिवपुरी-मध्य प्रदेश शासन द्वारा पीजी कॉलेज शिवपुरी में नियुक्त किए गए अध्यक्ष अजय खैमरिया ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया शासन के निर्देशानुसार एक सादगी पूर्ण कार्यक्रम में श्री खैमरिया ने पदभार की औपचारिकतायें पूरी की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य बीएम कुलश्रेष्ठ ने अपने स्टाफ के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष की महाविद्यालय परिसर में आगवानी की।
पदभार ग्रहण करते हुए अध्यक्ष ने कॉलेज स्टाफ को विश्वास दिलाया की शासन की मंशा के अनुरूप जनभागीदारी समिति परिसर में अकादमिक माहौल बनाने के लिए सदैव कृत संकल्पित रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि समिति के साथ कॉलेज स्टाफ भी पूरे समर्पण के साथ मध्य प्रदेश शासन की इच्छा के अनुरूप कॉलेज शैक्षणिक और शैक्षणिोत्तर माहौल बनाने में सहभागी होंगे। इससे पूर्व माँ सरस्वती एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर अध्यक्ष एवं प्राचार्य ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा नेता गणेश गुप्ता, हरिओम नरवरिया, अभिषेक शर्मा, दीपक गोयल, डॉ. राकेश राठौर, छात्रसंघ सचिव राहुल बौहरे, उपाध्यक्ष कमल गर्ग, हरिओम अग्रवाल, पत्रकार रंजीत गुप्ता, नीरज खटीक सहित महाविद्यालयीन स्टाफ मौजूद था।
Social Plugin