मनरेगा में प्रशासकीय व्यय से योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए संविदा पर पदस्थ किये गये प्रबंधकीय एवं तकनीकी अमले को अन्य नियमित प्रभार नहीं सौंपे जाने संबंधी निर्देश जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये गये हैं।
मनरेगा संविदाकर्मियों का वेतन भुगतान मनरेगा प्रशासनिक मद से किया जाता है। निर्देश के अनुसार संविदाकर्मियों को मनरेगा के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमांे का प्रभार न सौंपा जाए और अन्य कार्य न लिए जाऐं। वर्तमान में चल रहे महालेखाकार ऑडिट के परिप्रेक्ष्य में मनरेगा निर्देशों के कड़ाई से पालन तथा उनके किसी प्रकार के उल्लंघन की स्थिति न आने पाये।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सभी संविदाकर्मियों को सौंपे गए प्रभारों की समीक्षा एवं परिषद से जारी निर्देशों का पालन प्रतिवेदन एक माह में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सभी संविदाकर्मियों को सौंपे गए प्रभारों की समीक्षा एवं परिषद से जारी निर्देशों का पालन प्रतिवेदन एक माह में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
Social Plugin