रीजनल ऑफिस और कॉलेजों के लिए 377 पद

0
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 2 नवीन क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यालय और 9 नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने तथा पूर्व से संचालित 16 महाविद्यालयों में नवीन संकाय एवं विषय प्रारंभ करने के लिए 377 पद स्वीकृत किए गए हैं। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा संभाग उज्जैन के लिए 15 और सागर संभाग के लिए 15 पद स्वीकृत किए गए हैं।


इसी प्रकार 9 नवीन महाविद्यालयों के लिए 181 पद और पूर्व से संचालित 6 महाविद्यालय के लिए 30 पद स्वीकृत किए गए हैं। पुराने 11 शासकीय महाविद्यालय में संकाय, विषय एवं स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ करने के लिए 136 पद सृजित किए गए हैं। विधि महाविद्यालय छोड़कर सभी महाविद्यालय में सहायक वर्ग 2, 3 प्रयोगशाला तकनीशियन, प्रयोगशाला परिचारक, बुक लिफ्टर, भृत्य, स्वीपर एवं चौकीदार के पद संविदा से भरे जाने में निर्देश दिए गए है।

नये महाविद्यालयों में इन्द्रगढ़ जिला दतिया, बकतरा जिला सीहोर, जैतहरी जिला अनूपपुर, ईशागढ़ जिला अशोकनगर, नटेरन जिला विदिशा, डोबी जिला सीहोर और टोंकखुर्द जिला देवास के लिए 19-19 पद स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार सीतामऊ जिला मंदसौर के लिए 32 और विधि महाविद्यालय श्योपुर के लिए 16 पद स्वीकृत किए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!