शिवपुरी/बदरवास-जिले के बदरवास
क्षेत्र में पहली बार नगरवासियों के लिए वातानुकूलित प्याऊ का शुभारंभ किया
गया है। इस प्याऊ से अब प्रतिदिन नगरवासी ही नहीं बल्कि हर वह व्यक्ति जो
बदरवास आता-जाता है वह इस शीतल वातानुकूलित प्याऊ से पानी पीकर अपनी प्यास
बुझा सकेगा।
बीते कुछ समय से यहां प्याऊ की आवश्यकता
भी महसूस हो रही थी जिसका परिणाम यह हुआ कि यहां नगर में पहली दफा
वातानुकूलित प्याऊ स्थापित की गई। इस प्याऊ के लिए अथक परिश्रम करने वाले
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लाल साहब यादव द्वारा नगर में भीषण गर्मी के
चलते आमजनता के लिए नगर में पहली बार वातानुकूलित पेयजल का शुभारंभ
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गौरीशंकर बिंदल द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष
भूपेन्द्र यादव, नरेन्द्र सिंह यादव, मुन्ना खां पार्षद, राजू सोनी, श्याम
बैरागी, डॉ.भुल्लर, रमेश गुप्ता, अशोक कोरी, अशोक सेन, केशव कलावत, दिनेश
यादव आदि सहित अन्य गणमान्य व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
Social Plugin