शिवपुरी। जिले को शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं ने समय-समय पर गौरवान्वित किया है। हाल ही में घोषित हुए आईआईटी परिणामों में भी जिले से होनहार छात्रों ने चयनित होकर गौरव बढ़ाया है।
करैरा कस्बे में रहने वाले शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता एवं श्रीमती अर्चना गुप्ता के पुत्र रितिक गुप्ता ने आईआईटी में 8728 वीं रैंक हासिल की है तो वहीं एसडीएम कार्यालय में बतौर स्टेनों पदस्थ रमेश कुशवाह की पुत्री अनामिका ने ओबीसी वर्ग में 904 वीं रैंक हासिल की है। दोनों ही होनहार छात्रों की इस उपलब्धी पर शुभचिंतकों व परिजनों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में
एई राजेन्द्र पंचवेदी, संतोष गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, नारायण कुशवाह आदि शामिल हैं।
एई राजेन्द्र पंचवेदी, संतोष गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, नारायण कुशवाह आदि शामिल हैं।
Social Plugin