शिवपुरी- जिले के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौद के आदिवासी मोहल्ले में कल शाम दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनो पक्षों के विरूद्ध क्रास मामले दर्ज कर लिए है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनसार रामकुवंर आदिवासी और मुन्नी आदिवासी के बच्चों के बीच मामूली बात पर मुंहवाद हुआ और फिर देखते ही देखते बच्चों के झगड़े में बड़े भी शामिल हो गए। दोनो पक्षों ने एक- दूसरे पर ईटे फेंकना शुरू कर दिया और फिर खूनी संघर्ष में लाठी, फरसे तथा तलवारें भी निकल आई। संघर्ष में एक ओर से रामकुवंर, कालियाबाई, बैजंती, गुड्डी और सुनील घायल हुआ। वहीं दूसरी ओर से मुन्ना उर्फ मुन्नी तथा रामदीन को गंभीर चोटें आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Social Plugin