शिवपुरी. जिले की कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धुआ के सचिव शिवराज सिंह यादव के विरूद्ध थाना वदरवास में अपराधिक प्रकरण पंजीवद्ध हो जाने तथा सचिव को माननीय न्यायालय द्वारा फरार घोषित किये जाने के आरोप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी एच.पी वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कार्यालय जिला पंचायत शिवपुरी द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत धुआ के सचिव शिवराज सिंह यादव द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय से फरार हो जाने से शासन की संचालित योजनाओ का कियान्वयन वंद हो गया था तथा अपने दायत्वो को सही रूप से निर्वहन नही करने के आरोप में मध्य प्रदेश पंचायत सेवा ( ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम 2011) के तहत बनाए गए नियमो के अन्तर्गत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 (1) एक दो तीन का पालन न करने एव नियम 23 के प्रावधान अनुसार मध्य प्रदेश पंचायत सेवा ( अनुशासन तथा अपील ) नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Social Plugin